बहोत ही कम समय में सोशल मीडिया से सफलता पाने वाली कान्स के रेड कारपेट पर अटेंशन ज़माने वाली Nancy Tyagi के बारे में आज हम जानेगे लेकिन उसके पहेले दिव्या की कहानी के बारे में जानते हैं जो काफी नैंसी त्यागी की लाईफ से मिल जुलती हैं । पढ़ना मत भूलो क्योंकि आपको अपने लाईफ का decision लेने में सहायता मिलेंगी ।
दिव्या बताती हैं कि, हम दो बहेने और एक भाई , मेरे पिताने भाई को इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई कराई और हम दोनों बहेनो को हिंदी मीडियम से , बड़ी बहेन की शादी हो चुकी हैं अब मेरी भी शादी करा लेंगे । दिव्या ने बारावी तक पढ़ाई की हैं। मैंने पूछा आगे पढ़ाई क्यूँ ना की ? तो बताया कि पिताजी नहीं चाहते थे की हम आगे पढ़ाई करे क्यूंकि पैसे की बर्बादी लगती थी और शादी वैसे भी करानी ही हैं । दिव्या बताती हैं कि उसे पढ़ाई करना बहोत पसंद था ।
मैंने पूछा तुम जॉब नहीं करती ? तो कहाँ, पिताजी को जॉब करना पसंद नहीं हैं यहाँ तक कि बहोत दूर जाना भी पसंद नहीं हैं, और लड़को से तो बात ही करना पसंद नहीं हैं ,इसलिए घर से ही अगर आसपड़ोश की महिलाओं का ब्लाउस वगेरा का काम आये तो सिल के दे देती हूँ ।
मैंने पूछा, इतना सारा बंधन तो मम्मी कुछ नहीं कहेती, याँ कभी तूने स्टेंड नहीं लिया ? तो बताया कि मम्मी, पिता के सामने लाचार हैं सिर्फ यह बोलती थी की जो भी करना हैं ससुराल में जा कर करना पढाई या जॉब, तो मैंने भी कभी सामने कुछ नहीं कहाँ । और ये कहानी कोई गाँव की नहीं हैं ये शहर में ही रहेने वाली लड़की की कहानी हैं ।
दिव्या मात्र २१ साल की हैं और दिव्या जैसी लड़कियों की आज के ज़माने में भी पढ़ाई और सफलता ,पुरानी सोच और अनेको बंधनों के कारण वंचित रह जाती हैं ।

बहोत सारी लड़किया रील्स भी बनाती हैं लेकिन लंबे समय के लिए उसका कोई करियर नहीं बनेगा लेकिन हाँ करियर बनाने के लिए सोशल प्लेटफोर्म का उपयोग कर सकती हो जैसे नैंसी त्यागी ने किया ।
हेय्य गर्ल्स !! सफलता तो तभी ही मिलेगी जब खुद के लिए खुद ही स्टैंड लोंगे कोई और नहीं आयेगा । यहीं बात नैंसी त्यागी की कहानी में भी हैं । तो अब Nancy Tyagi के बारे में जानते हैं :
Nancy Tyagi क्यों trending में हैं ?:
नैंसी, Nancy, नैंसी …!! सोशल मीडिया पर छा गई हैं नैंसी त्यागी। करीब एक डेढ़ साल से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली Nancy Tyagi का वायरल विडियो तो आपने देखा ही होगा । मासूम सी लड़की नैंसी त्यागी जब अपने ही सिले कपड़े को पहेन कर मॉडलिंग करती हैं तब उसका आत्मविश्वास और पोज़, एक्सप्रेशन के बारे में क्यां ही कहेना ।
23 साल की मासूम सी लड़की नैंसी त्यागी , दिल्ली की एक फैशन स्टाइलिस्ट, फैशन डिजाइनर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। उनका जन्म 15 अप्रैल 2001 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक छोटे से गांव बरनावा में हुआ ।
नैंसी खुद अपने ड्रेस सिलती हैं एवं बड़े सितारों के आउटफिट रिक्रिएट कर के उसके विडियो सोशल मीडिया पर डाल कर मशहूर तो हुवी लेकिन उसके पहेले वो बहोत ट्रोल भी हुवी अपनी बॉडी की वजह से । नैंसी बताती हैं कि ये ट्रोल पर कभी ध्यान ही नहीं दिया क्यूंकि उसका ध्यान सिर्फ अपने काम पर था ।
नैंसी त्यागी का ध्यान सिर्फ और सिर्फ सफल होने पर ही था और ये सबमे माँ और भाई दोनों भी मिल कर सपोर्ट कर रहे थे क्योंकि एक तो घर की आर्थिक हालत ठीक भी नहीं थी एवं नैंसी की स्किल और कड़ी महेनत पर विश्वास था।
माँ का फेक्टरी जाना Nancy tyagi को देता टेंशन:
नैंसी की संघर्ष की कहानी तो तब शुरू हुवी जब नैंसी की मां ने अपनी बच्ची को पढ़ाने के लिए पिता के साथ झगड़ा किया और दो लाख लिया । क्यूंकि पिता नहीं चाहते थे बेटी में पढ़ाई का खर्चा हो क्यूंकि शादी भी करनी ही थी। पिताने नैंसी को हिंदी मीडियम से और बेटे को इंग्लिश मीडियम से पढ़ाया ।
2020 में नैंसी दिल्ली जा कर Upsc एक्जाम की तैयारी करने वाली थी लेकिन बिच में ही सेकेंड लोकडाउन लग जाने वाला था तब वो २ लाख कही खर्च ना हो जाए इसके लिए केमेरा खरीद लिया । वो शुरूआती दिनों में ऐसे ही विडियो बनाने लगी और सोशल मीडिया पर डालने लगी । बस ये था की कैसे भी कर के कोई विडियो वायरल हो जाये तो आमदनी होगी । पर ये काम से पिता और रिश्तेदार सभी लोग नाराज थे ।
नैंसी को भी एहसास होने लगा की ऐसी वैसी कोई भी विडियो चलेगी नहीं । उसने एक अच्छा कंटेंट बनाना शुरू किया । सितारों के आउटफिट रिक्रिएट कर के वो विडियो सोशल मीडिया पर डाल रहीं थी और वो सब वायरल हो रही थी ।

नैंसी, उनकी माँ और भाई मनु यानि की आहान के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गई थी , वह तीनो भाड़े के मकान में रहेते हैं । उनकी माँ एक फेक्ट्री में काम करती थी जो कि नेंसी के लिए काफ़ी दुःख की बात थी ।
नैंसी हर समय टेंशन में जीती थी की कब वह अपनी माँ को वो फेक्ट्री के काम से निकाले क्यूंकि फेक्ट्री में कभीकभार होनेवाले incidents से वो काफ़ी घबरा जाती थी और कहीं ऐसी घटना अपनी माँ के साथ ना हो जाए वो डर के कारण वो अपनी माँ को वो जॉब से निकालना चाहती थी और वैसे भी वो नहीं चाहती थी की माँ काम करे और हम भाई बहेन आराम की जिंदगी घर में काटे । देखा जाए तो, माँ का फेक्टरी में जाना वो दर्द ही Nancy tyagi की सफलता का मूल कारण हैं ।
नैंसी त्यागी के सफल होने में भाई मनु का सबसे बड़ा रोल :
आहान यानी की मनु नैंसी का छोटा भाई हैं जो नैंसी के विडियो शूट करता हैं एवं एडिट भी । कौनसा आउटफिट बेटर हैं और कैसा लुक दे रहा हैं उनके बारे में सही जानकारी भी देता था । भाई मनु, नैंसी को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार रहेता था।
आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण एक समय ऐसा भी आया था कि भाई के पढ़ाई की फीस या फीर नैंसी के कामो के लिए पैसे को खर्च करे ? बादमे भाई ने पढ़ाई की अपनी फ़ीस न भरते हुवे वो पैसे को बहेन नैंसी को आगे बढ़ाने के लिए उपयोग किया। जहा वो एक साल तक पढ़ाई नहीं कर पाया। खरीदी करने के लिए हमेशा वह अपने भाई आहान को अपने साथ ले जाती है।
Nancy tyagi का क्रिएटिव माईंड सेट :
जैसे की आप सब जानते ही होगे कि नैंसी ने कोई भी फेशन डिजाईन का कोर्स नहीं किया हैं नाहीं कोई छोटा मोटा क्लास लगा कर बहार जा कर सिखा हैं। नैंसी बताती हैं कि में बचपन में मेरी खेलने की गुड़िया का ड्रेस हाथ से ही सिल कर बनाती थी लेकिन आज मेरे ऑउटफिट यूट्यूब से, विडियो देख कर , सिख कर सिल लेती हूँ । वजह हैं Nancy tyagi का क्रिएटिव माईंड सेट ।

वह मानती हैं की ये गॉड गिफ्ट रहेंगा जो ऐसी स्कील भगवान ने मुझे दी। नैंसी के पास सिलाई का एक हाथ मशीन हैं उनसे ही वो सारे स्टाईलिश कपड़े सीती हैं ।
नैंसी की डिज़ाइन में कई स्टेप्स शामिल हैं, जैसे मूड बोर्डिंग, स्केचिंग, फैब्रिक की सोर्सिंग और सिलाई। नैंसी अपनी डिजाइन के लिए हमेशा सीलमपुर के शांति मोहल्ला मार्केट से सामग्री खरीदती हैं । जब आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी तब अपनी मम्मी की साडी को यूज़ कर लेती थी और उनसे ही आउटफिट तैयार करती थी ।
Nancy tyagi का कान्स फिल्म फेस्टिवल का सफर :
कान्स में पहनने के लिए नैंसी त्यागी ने चार आउटफिट डिजाईन किए थे जिन्हें तैयार करने में दो महीने लग गये थे जो की दिन रात की कड़ी महेनत के बाद तैयार हुवा था ।
हाल ही में उन्होंने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति से सभी का ध्यान आकर्षित किया, जहाँ उन्होंने खुद द्वारा बनाया गया गुलाबी गाउन पहना। यह गाउन 20 किलोग्राम का था और इसे बनाने में 1000 मीटर से अधिक कपड़े का उपयोग हुआ था। नैंसी सेल्फ-टॉट डिज़ाइनर हैं और अपने क्रिएटिव DIY फैशन प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती हैं, जो अक्सर सेलिब्रिटी लुक्स से प्रेरित होते हैं।
उनकी इस यात्रा ने उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर ला खड़ा किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दृढ़ संकल्प और सृजनात्मकता के साथ बड़ी से बड़ी ऊँचाइयों को छुआ जा सकता है।
नैंसी का यह सफर और उनकी उपलब्धियां युवा डिज़ाइनर्स और इंफ्लुएंसर्स के लिए प्रेरणादायक हैं। कान्स फेस्टिवल दरमियान नैंसी का इंटरव्यू हुवा तब सारे जवाब आत्मविश्वास से हिंदी में दिया । वो बताती हैं कि उनको इंग्लिश में बोलना नहीं आता है, हिंदी मीडियम से पढ़ाई होने के नाते ।नैंसी त्यागी का कान्स फिल्म फेस्टिवल का सफर बहोत ही आत्मविश्वास भरा रहा ।

नैंसी त्यागी की इस उपलब्धि ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय फैशन जगत में एक नई पहचान दिलाई है। उनके क्रिएटिव और खुद से बनाई डिज़ाइन केवल कपड़ों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि उन्होंने फैशन को एक नया आयाम दिया है।
सोशल मीडिया पर उनके फैशन प्रोजेक्ट्स को व्यापक सराहना मिलती है और उनकी सफलता से प्रेरित होकर कई युवा डिजाइनर और फैशन के शौकीन लोग अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित होते हैं। नैंसी की कहानी संघर्ष, सृजनात्मकता और सफलता का अद्भुत उदाहरण है।
नैंसी त्यागी को बहोत ज्यादा पैसे भी नहीं चाहिए था वो तो बस इतना चाहती थी की अपनी मोम को वो फेक्ट्री से निकाले, जॉब ना करना पड़े जो की उसका सपना पूरा हो गया और साथ में सफल होने से इज्जत भी मिली उसके लिए वो भगवान की बहोत आभारी हैं ।
Nancy tyagi को अंतरराष्ट्रीय फैशन जगत से पहचान मिलने के बाद सोनम कपूर और हिना खान ने अपने आउटफिट डिज़ाइन करने का ऑफर भी दिया हैं ।
यह सभी बातो को लेकर नैंसी बहोत खुश हैं। शुरुआत तो करियर की अभी हुवी हैं वो अपना खुद का ब्रांड बनाने की भी सोचा हैं जो की धीरे धीरे वो सारे स्टेप से आगे बढ़ेगी। अब सफलता से आज उनके पिताजी और रिश्तेदार भी बहोत खुश हैं।
नैंसी त्यागी की कहानी से हम जान सकते हैं कि नैंसी की माँ, भाई, खुद नैंसी तीनो मिल कर एकदूसरे को सपोर्ट और प्रोत्साहित करते रहे हैं जब तक सफल ना हो जाये । नैंसी की माँ ने अपनी बेटी के लिए स्टेंड लिया और बेटी ने वही बात को सफलता पा कर पूरा किया।
आने वाले दिनों में नैंसी त्यागी एक आर्टिस्टिक माईंड होने के वजह से वह अलग अलग फील्ड में खुदको आजमा सकती है और खुदके लिए एक बहेतर करियर को चुन सकती हैं क्योंकि उनका कहेना था की अब तक वो माँ के लिए सपने देखती थी जब ये पूरा हो गया तो अब वह खुदके सपने को अब साकार करेगी ।
“देरी से बनो
लेकिन कुछ बनो जरुर
क्योंकि वक्त के साथ लोग
खैरियत नहीं बल्कि हैसियत पूछते हैं।”
2 thoughts on “Nancy Tyagi के बारे में जानते हैं :”