When should girls set their career? Before or after marriage?| लड़किया अपना करियर कब सेट करे ?शादी के पहेले या बादमे ?

आज के ज़माने की लड़किया बहोत ही स्मार्ट हैं । उनको पता हैं कि शादी के पहेले ही Career  को सेट कर ही देना हैं और उसके बाद ही शादी करेंगी । हालाँकि ऐसे भी बहोत सारे परिवार हैं जिसमे लड़कियों को पेरेंट्स से एक टाइम लिमिट का प्रेशर भी रहेता हैं की इतने सालो में करियर सेट हो जाना चाहिए उसके बाद शादी करनी पड़ेगी । ऐसे में लड़किया करियर और शादी दोनों में उलझ कर फस जाती हैं । शादी के पहेले करियर भी बना लिया तो शादी के बाद वो करियर बरक़रार रहेंगा की नहीं वो डिपेंड ससुराल वाले निर्दारित करते हैं !! लड़कियों को ऐसे में एक सवाल  अपने तरक्की के लिए बना ही रहेता हैं कि When should girls set their career? Before or after marriage ?

आरती की ज़िग्ज़ेग लाईफ की कहानी से जानते हैं शादी के बाद का Career !! आरती की शादी को चार साल हुवे थे  । आरती का हसबंड एवं ससुराल बहोत ही अच्छे थे , कोई बात की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा, ससुराल में पैसे की भी कोई प्रॉब्लम नहीं थी । सुख सुविधा वाली जिंदगी थी । फीर भी अपने आपको वो डिप्रेश फील कर रही थी क्योंकि सबसे बड़ा कारण था जॉब के लिए बहार जाने की अनुमति नहीं थी !! घर संभालते संभालते वह अपना अस्तित्व ही जैसे भूल चुकी थी आरती जो की पढ़ी लिखी ग्रेज्युएट थी ।  शादी के पहेले वो जॉब भी करती थी । ऐसी तो बहोत सारी आरती की कहानी हमे लाईफ में मिलेगी ।

हर इंसान की लाईफ अलग हैं एवं विचार भी अलग रहते हैं । लेकिन अगर आपको शादी भी करनी हैं तो पहले करियर ही बनाना पड़ेगा क्यूंकि शादी के बाद कोई भी नहीं कह सकता की शादी स्मूथ जायेगी या उतार चड़ाव वाली होगी या फीर बिलकुल भी शादी नहीं चलेगी चाहे वो अरेंज मेरेज हो या लव मेरेज हो । इसीलिए शादी के पहेले ही करियर बनाना हर एक लड़की के लिए इम्पोर्टेड हैं । करियर से आत्मसम्मान, आत्मविश्वास , खुदकी पहेचान और आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी ।

शादी के बाद का बदलाव ससुराल के वातावरण पर डिपेंड रहता हैं । अगर ससुराल खुले विचारो वाले मिल जाए तो कोई भी लड़की अपने career को लेकर ना शादी के पहेले ना शादी के बाद डिप्रेस्ड फील करेगी ।

Table of Contents

हेय्य गर्ल्स !!  एक बड़ी सोच की कहानी यहाँ बताना चाहूँगी । ब्ल्यूबेरी  के उपनाम से जानी जाती एलिसा कार्सन और उनके career के बारे में जरुर जानना चाहिए :

धरती के अलावा भी इंसान दुसरे ग्रह पर बसने के बारे में 1940 से ख़ोज कर रहे हैं । एलिसा कार्सन पहली महिला होगी जो मंगल ग्रह पर जा कर बसेगी । एलिसा कार्सन का जन्म वर्ष 2001 में हुवा । खेल कूदने की उम्र में ही यानी की तीन साल की उम्र में एलिसा ने अपना विजन बना लिया था,  अंतरिक्ष में जाने का सपना देख लिया था ।

दरअसल एलिसा अपने पिता बर्ट कार्सन के साथ The Backyardigans कार्टून देखा करती थी । इस कार्टून में पांच जानवरों का समूह अपने बैकयार्ड में से एडवेंचर पर जाया करता था जिसमें एस्ट्रोनॉट की कहानियां थीं । इसी एडवेंचर टूर में वे मंगल ग्रह पर पहुंचे । लेकिन सारे ग्रहों को छोड़ एलिसा को लाल रंग के मंगल ग्रह में दिलचस्पी पैदा हो गई इसके बाद उन्होंने मंगल पर रोवर लेंडिंग के विडियोज देखना शुरू कर दिया ।

When-should-girls-set-their-career?-Before-or-after-marriage?
Google

एलिसा के पिता बचपन में उन्हें अंतरिक्ष और ग्रहों की कहानियां भी बताते थे । एलिसा का कमरा भी कुछ ऐसे डिजाइन किया गया, मानों वे अंतरिक्ष में हों । कमरे के दीवारों पर चांद, सितारे और ग्रह,  जमीं पर स्पेस स्टेशन और रॉकेट, यहां तक कि एलिसा के बेड पर भी अंतरिक्ष के प्रिंट थे । यानी कि उसकी दुनिया धरती से ज्यादा अंतरिक्ष में थी । पिता ने एलिसा को टेलिस्कोप लाकर दिया ताकि वह अंतरिक्ष को और करीब से देख सके ।

एलिसा के डेडी उन्हें हंट्सविले, अल्बामा के स्पेस कैंप में ले गए । वैसे ये वीएंड कैंप था पर एलिसा को यहां इतना अच्छा लगा कि उन्होंने 18 बार इसके चक्कर लगाए । 12 वर्ष के होने तक उन्होंने नासा के सभी तीन स्पेस कैंप अटेंड कर इतिहास रच दिया । एलिसा से पहले किसी बच्चे को यह मौका नहीं मिला था । 2013 तक एलिसा  ने सभी 14 नासा विजिटर सेंटर घूम लिए  थे ।

32 साल की उम्र में एलिसा कार्सन नासा के उस मिशन का हिस्सा होंगी, जो इंसानों के एक दल को लेकर मंगल ग्रह पर जाएगा । इस मिशन का उद्देश्य है, मंगल पर इंसानी भविष्य की उम्मीदें तलाश करना, कॉलोनियों का निर्माण करना, खेती करना और वहां के वातावरण को इंसानों के लिए हर तरह  परखना ।  यह मिशन करीब 3 साल का है । यानि एलिसा अपने साथियों के साथ तीन साल तक मंगल ग्रह पर रहने वाली हैं  ।

When-should-girls-set-their-career?-Before-or-after-marriage?
Google

एलिसा अपने एक इंटरव्यू में कहती हैं कि वे टीचर या देश की प्रेसीडेंट बनने का सपना भी देखती हैं पर ऐसा तब होगा जब वे मंगल मिशन को पूरा कर के धरती पर सही सलामत लौट आएंगी । जिसके बारे में अब तक नासा ने भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया है । क्यूंकि   एलिसा बचपन से जानती हैं कि वे एक ऐसी दुनिया के लिए तैयार हो रही हैं, जहां से शायद वे लौट आएं और शायद नहीं भी ।

रीड किया गर्ल्स, एलिसा ने एक ऐसा करियर को चुना हैं जिसमे खुदके जीवन की कोई गारेंटी नहीं हैं फीर भी रूचि के हिसाब से उन्होंने करियर को पसंद किया ।

हाँ, एलिसा कोई रिलेशनशिप में भी नहीं बंधी हैं क्यूंकि उनको पता हैं  मंगल ग्रह से आने का अभी तक कोई जरिया नहीं बना हैं । एलिसा, फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में  एस्ट्रोबायोलॉजी की पढ़ाई कर रहीं हैं ।

एलिसा बचपन से ही नपा-तुला भोजन करती हैं, यानी, उनका शरीर इस तरह के खाने का आदि है जैसा ही एस्ट्रोनॉट खाते हैं । तो यह थी एलिसा कार्सन की मोटिवेट करने वाली कहानी । अब जानते हैं Career कब सेट करे ?

When-should-girls-set-their-career?-Before-or-after-marriage?
When-should-girls-set-their-career?-Before-or-after-marriage?

शादी के पहले Career को कैसे सेट करे :

(1) शादी के पहेले ही लड़कियों को Career सेट क्यूँ कर देना चाहिए ? :

शादी  करना वो खुदकी अब चोइज हो गई हैं । लेकिन Career बनाना चोइज  नहीं  लड़की के लिए आत्मसम्मान की बड़ी बात हैं । अच्छी शिक्षा  प्राप्त  कर के आगे बढ़ेगे तभी तो जीवन में दिशा मिलेगी । आप खुद ही देखना एक हाउसवाईफ़ का कांफिडेंस और जो महिलाने करियर को सेट कर लिया हैं उनका आत्मविश्वास !!

(2) रिश्ते में बंध चुके हैं तब क्यां करे :

शादी के पहेले ही आप कोई रिश्ते में बंध चुकी हो तो ऐसे में करियर का चुनाव और सही समय को कैसे तय करे वो भी प्रश्न आ सकता हैं । ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ करियर के बारे में बात करे । पार्टनर समजदार रहेंगा तो वो शादी का दबाब कभी भी डालेगा ही नहीं, पर आपके सपनो को पूरा करने के लिए पूरा सहयोग करेगा ।

(3) शादी करने के बाद ससुराल में जा  कर Career सेट करे तो ? :

ऐसा तब मुमकिन हैं जब आपके ऊपर कोई ज़िमेदारी नहीं होगी । लेकिन अक्सर हम सब ने देखा हैं कि शादी के बाद ज़िमेदारी बढ़ जाती हैं, और सबको खुश करने में हम अपने आपको भी भूल जाते हैं । ऐसे भी बहोत सारे उदाहरण देखे है की ससुराल वाले मीठी बाते कर के बोल देते हैं कि हम लड़की को शादी के बाद आगे की पढ़ाई करायेगे और जो बनना हैं वो बनायेंगे । लेकिन शादी होने के बाद सब बदल जाते हैं । अगर आपको ससुराल वाले विश्वासपात्र लगते हैं तो ये  फैसला खुदका रहेंगा की शादी के बाद Career बना लूँ  । लेकिन मेरी राय में तो शादी के पहेले ही Career को सेट कर देना चाहिए ।

(4) कोई भी दबाब में चुनाव मत कीजिये :

करियर का चुनाव करना वो जोश में नहीं पर होश में करना हैं । आप अपना कैरियर बहोत ही सोच समझ के पसंद कीजिए। क्यूंकि करियर बनाने में खून पसीना एक करना पड़ता हैं । पैसा, उर्जा और समय सबको काम पर लगाना पड़ता हैं । दोस्तों, परिवारजन और समाज के दबाव में आकर नहीं, क्यूंकि अगर आपको इंटरेस्ट ही नहीं होगा तो वो करियर आपको बोर कर सकता हैं हो सकता हैं की आप बिच में ही छोड़ दे । तो किसी के दबाव में आ कर नहीं बलके खुदकी क्षमता एवं रूचि को देख कर चुनाव कीजिये ।

(5) अपनी क्षमता रुचियाँ और योग्यता को पहेले जाने :

आपको किस विषय में शौक है और आप क्या बनना चाहते हैं। जीवन भर का निर्णय है इसलिए समजदारी से फैसला लो । एक लिस्ट बना लो आपकी रूचिओ की । आपने कोई एक रूचि को पसंद कर ही लिया होगा तो आपको अपने Career को चुनने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी  लेकिन आपको ये भी करना हैं वो भी करना हैं ऐसे भी ख्याल आएगा लेकिन आपको यह सब बातों में फसना नहीं है पर कोई एक निर्णय लेना हैं । आपकी क्षमता और योग्यताओ को पहेचानना होगा ।

(6) आय का उचित सोत्र :

काबिलियत और रुचियों के अलावा आपको यह भी देखना होगा कि आपने जो कैरियर का विकल्प पसंद किया है वह आपको इतनी आय दे सकता है जिससे आप अपना जीवन अच्छे से निर्वाह कर सकें। इसका मतलब कदापि नहीं है कि आपको अपनी रुचियां और योग्यता से ऊपर देखना है।

आपको अपनी योग्यता के अनुसार ही ऐसा कैरियर को पसंद करना हैं  जो आपको इतनी आय तो दिला सके कि आप जैसा चाहते हो वैसा जीवन निर्वाह कर सकें बाकी तो आप अपनी सूझबूझ से उसको उस स्तर तक पहुंचा देंगे। अब तो जमाना भी आगे बढ़ रहा हैं , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना आगे जा कर और तेजी से बढ़ेगा । अपने आपको अपडेट करते रहेना पड़ेगा नहीं तो बादमे जा कर समजेगा की आपने जो करियर को पसंद किया है उसकी तो मार्केट में कोई स्थान ही नहीं है नाहीं कोई आमदनी का विकल्प रहा हैं ।

(7) अनुभवी लोगों से सलाह :

वो लोगों से सलाह लें जो पहले से ही आपके करियर की फील्ड में हों। क्न्फ्युस करने वाले प्रश्नों की लिस्ट बना लो ताकि याद रहे की आपको पूछना क्यां हैं । आप काउंसलिंग की भी मदद ले सकते हैं , वेबसाइट , यूट्यूब जैसे प्लेटफोर्म से इन्फोर्मेशन निकाल सकते हैं ।

(8) आत्मविश्वास और भरोसा  :

अपने ऊपर भरोसा रखें और आत्मविश्वास से अपने लक्ष्य की ओर बढ़े ।अगर आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है तो आप अपना कैरियर पसंद करने के बाद भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। अपने अंदर भरोसा और आत्मविश्वास जगाएं। हम कर सकते हैं और हम कर लेंगे की तर्ज पर आगे बढ़ें।

हेय्य गर्ल्स आप बहोत स्मार्ट हो । आर्थिक रूप से और स्वतंत्र रहेना चाहती हो तो अपना career शादी के पहेले ही बना लो । शादी के बाद बहोत ऐसी ज़िमेदारीयाँ रहेती हैं जो कितनी भी पूरी करने की कोशिश करते रहेगे फीर भी पूर्ण नहीं होगी लेकिन शादी के पहेले ही करियर को सेट कर दिया रहेंगा तो जो आत्मसंतोष मिलेगा उसकी तो बात ही क्या करनी ।

मैंने एक बुक रीड की थी  “बड़ी सोच का बड़ा जादू” – डेविड जे. श्वार्ट्ज , उसमे लिखा था,  ” मेरी क्षमता उतनी ही होती हैं, जितनी  क्षमता  का विश्वास मेरे मन में होता हैं ! मैं उतना ही काम कर सकता हूँ, जितना काम  करने की मैं ठान लेता हूँ  ।काम करने की क्षमता एक मानसिक स्थिति हैं ।” 

1 thought on “When should girls set their career? Before or after marriage?| लड़किया अपना करियर कब सेट करे ?शादी के पहेले या बादमे ?”

Leave a Comment