नमस्ते, मेरे प्यारे रीडर्स…!! “ Womens Zigzag Life – बड़ी सोच ” ब्लॉग पर दिल से आपका स्वागत करती हूँ । About – वेबसाइट के बारे में आप नीचे पढ़िए :
Womens Zigzag Life- महिलाओं का चढ़ाव उतार जीवन :
महिलाओं का जीवन संघर्षों से भरा हैं , ज़िग्ज़ेग लाइन की तरह स्त्री का जीवन भी चढ़ाव उतार का एक चक्र हैं । यही ज़िग्ज़ेग लाइफ की सारी कहाँनी, घटना जो हम महिलाओ से जुड़ीं हुवी हैं उनके बारे में बताया गया हैं । हम महिलाएं भावनाओं से काफ़ी जुडी रहती है और फैंसला भी वो हिसाब से होता हैं, लेकिन यहीं परिस्थितियाँ को एक सकारात्मक बड़ी सोच के द्वारा हम कैसे हेंडल कर सकते हैं साथ में अपना जीवन बेहतर कैसे करे उन सारे विषयों पर लिखने का प्रयास किया गया हैं ।
ब्लॉग में आनेवाली श्रेणियाँ :
-
शादी के पहले :
शादी के पहले लड़कियों की लाईफ में होनेवाले उतार चढ़ाव जैसे कि शिक्षा, करियर, आत्मनिर्भर, रिश्ता, सिंगल या शादी को लेकर उम्र बढ़ गई करके सामाजिक और मानसिक दबाव । यह सारी जटिल स्थिति से कैसे हम खुदको निकाले और सकारात्मक बड़ी सोच से अपने लक्ष्य पर कैसे ध्यान दे उनके बारे में बताया गया हैं ।
-
शादी के बाद :
शादी के बाद महिलाओ की लाईफ में होनेवाले उतार चढ़ाव जैसे कि हसबैंड वाईफ़ रिलेशनशिप, ससुराल, जॉब, आर्थिक स्थितियाँ, सिंगल मधर, माँ नहीं बन पाने का सामाजिक और मानसिक दबाव जैसी स्थितियाँ । और यह सब में से कैसे निकला जा सकता हैं एवं सकारात्मक बड़ी सोच से अपने पर्सनल ग्रोथ पर कैसे ध्यान दे उनके बारे में लिखने का प्रयास किया गया हैं । साथ में ही महिला स्वास्थ्य संबंधित तथा वृद्धावस्था जैसे विषयों पर भी प्रकाश डाला हैं ।
-
घर से काम :
महिलाए घर की जिम्मेदारियों से बंधी रहेती हैं । अक्सर मन से लड़ती भी रहती हैं चाहे वो ज्यादा पढ़ी लिखी हो या नहीं हो लेकिन कुछ कर नहीं रही हूँ करके अपने मन से लड़ती भी रहती हैं ऐसे में उनके पास घर से काम करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं रहेता तो ये विषय को ध्यान में रखते हुवे महिलाओ को वर्क फ्रॉम होम की भी जानकारी देने की कोशिश की हैं ।
-
कौशल :
स्किल हर एक इंसान में होती हैं । महिलाओं में भी अनेक प्रकार की कौशल भरी पड़ी रहती हैं लेकिन उनके बारे में पहेचाना कैसे जाए और सही लक्ष्य कैसे पाए तथा यही स्किल को अपने करियर या बिसनेस में कैसे लगाए उनके बारे में बताया गया हैं ।
“ Womens Zigzag Life – बड़ी सोच ” ब्लॉग का उद्देश्य यही हैं कि जीवन में एक सही दिशा को चुन कर हर महिला आगे बढ़े ।
लेखिका के बारे में :
नमस्कार, मैंने वर्ष २०१४ में महिला विषय पर हिंदी कविता से लिखने की शुरूआत की थी जो अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर पब्लिश हुवी और ये लिखने का सफर आज तक विभिन्न विषयों को लेकर जारी हैं । एवं गुजराती भाषा में भी मैंने शोर्ट स्टोरी, बाल कहानी, मोटिवेशनल आर्टिकल्स भी लिखे हैं । मेरी गुजराती ई-बुक्स नोवेल्स सक्सेस हुवी हैं ।
मैं भी एक महिला हूँ और मेरे जीवन में भी ऐसे बहोत सारे चढ़ाव उतार आये हैं और आते रहेंगे । उनसे ही प्रेरणा लेकर मैंने “ womens zigzag life – बड़ी सोच ” लिखने का विचार किया जो की आपके सामने हैं । मुझे विश्वास हैं कि “ womens zigzag life – बड़ी सोच ” ब्लॉग से आपका और मेरा जीवन सकारात्मक बड़ी सोच को लागू कर के जीवन को बेहतरीन करने का प्रयास करेगें ।
धन्यवाद ।